औरंगाबाद: चुनावी हार से झल्लाए मुखिया प्रत्याशी ने दलित वोटरों से जबरन थूक चटवाई

बिहार के औरंगाबाद जिले से बर्बरता की एक घटना सामने आई है. चुनाव में मिली हार के बाद सनक के मारे मुखिया प्रत्याशी ने सारी हदें पार कर दी. घटना के मुताबिक मुखिया प्रत्याशी ने दलित वोटरों से जबरन थूक चटवाई और गली-गलौज करते हुए उठक बैठक भी करवाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह घटना औरंगाबाद जिले में कुटुंबा ब्लॉक के अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुईयां बिगहा का बताया जा रहा है. पंचायत चुनाव के 10वें चरण के तहत कुटुंबा ब्लॉक में हुए पंचायत चुनाव में हार मिलने के चलते मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार ने अनिल कुमार भुइयां व मंजीत भुइंया नामक दो दलितों से जबरन उठक-बैठक करवाया और थूक भी चटवाया. उठक-बैठक के दौरान वे उन पर लात तानते भी देखे गए.

आरोप है कि चुनाव में वोट न देने को लेकर मुखिया प्रत्याशी के द्वारा ऐसा कराया गया. वायरल वीडियो में आरोपी बलवंत सिंह कह रहा है कि उसने चुनाव के दौरान दो मतदाताओं को पैसे दिये थे. लेकिन उन्होंने पैसे लेकर वोट नहीं दिया. गाली देते हुए और कान पकड़कर उठक-बैठक कर उन्हें दंडित करते देखा जा सकता है. वहीं बलवंत सिंह का कहना है कि शराब के नशे में दोनों युवक तमाशा कर रहे थे. शांत करने के लिए उसने उन्हें सजा दी. जबकि वायरल वीडियो से जाहिर हो रहा है कि आरोपी पैसे के भुगतान करने की बात कर रहा है.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अम्बा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो को देख लोग इस घटना की तुलना तालिबानी दबंगई और अंग्रेज़ी हुकूमत से करते दिखे. पुलिस अब इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *