राजगीर समेत चार स्थानों पर आयोजित होने जा रहा है आयुर्वेद पर्व.

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष देश के चार स्थानों पर आयुर्वेद पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है. देश के सभी चयनित स्थानों पर आयुर्वेद पर्व आयोजित करने का जिम्मा अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन को सौंपा गया है. जिन चार स्थानों पर यह पर्व आयोजित होना है उनमें से एक स्थान बिहार का राजगीर भी है, जहाँ यह कार्यक्रम 11 से 13 दिसम्बर 2021 को आयोजित किया जाना है. राजगीर में इस पर्व को लेकर बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य धनंजय शर्मा एवं महामंत्री वैद्य अरुण कुमार द्वारा पर्व की तैयारियां की जा रही है

जहाँ एक तरफ कोरोना काल में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति विशेष रूचि है. आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद पर्व मनाने का निर्णय लेने के बाद इस पर्व की महत्ता को देखते हुये राज्य आयुष समिति, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना द्वारा कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित कराने के लिए प्रशांत कुमार, प्रशासी पदाधिकारी राज्य आयुष समिति बिहार, पटना को विभाग की ओर से इस कार्यक्रम हेतु नोडल पदाधिकारी का कार्यभार दिया गया है.

आपको बात दें, इस आयुर्वेद पर्व के अंतर्गत आयुष औषधि निर्माताओं द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे. पर्व के दौरान आयुष औषधि निर्माताओं के साथ राज्य औषधि नियंत्रक आयुष की बैठक भी आयोजित कि जाएगी. जिसमें राज्य में आयुष औषधियों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जायेगा. साथ ही जनता को स्वास्थ्य रक्षा के उपाय, रोगियों का परीक्षण तथा निःशुल्क चिकित्सा, सम्यक पोषण में आयुर्वेदीय महत्व, पेन मैनेजमेन्ट चिकित्सा तथा स्वस्थ रहकर दीर्घ जीवन के उपायों पर एक्स्पर्ट्स द्वारा सलाह भी दिया जाएगा. इसके साथ ही आयुर्वेदीय शिक्षा की वर्तमान स्थिति, शिक्षा संस्थानों में नई शिक्षा विधियों की उपयोगिता एवं सुधार पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इतना ही नहीं, इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज एवं सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.

इस आयुर्वेद पर्व में आयुष मंत्री, भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार, सचिव, आयुष मंत्रालय भारत सरकार, आयुष सलाहकार, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति सम्भावित है. आयुर्वेद क्षेत्र के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पदमभूषण वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा की भी उपस्थिति रहेगी. बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष, वैद्य धनन्जय शर्मा द्वारा यह भी जानकारी दी गयी है कि पद्मभूषण वैद्य, देवेन्द्र त्रिगुणा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार को आयुर्वेद पर्व के उद्घाटन हेतु अनुरोध किया गया है. इस पर्व की जानकारी देने के मौके पर बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन की ओर से वैद्य धनन्जय शर्मा, वैद्य अरुण कुमार, वैद्य सुशील कुमार झा एवं राज्य आयुष समिति, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना की ओर से रमेश कुमार एवं प्रशांत कुमार, प्रशासी पदाधिकारी उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *