कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे हुई. 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी.
बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है. कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध करने लगे. तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्कूल तथा कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.
इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे चार से पांच युवकों के समूह के होने की बात आई है. उन्होंने कहा कि, ये लोग किसी संगठन से थे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है.
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद हाई कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होनी है. इससे पहले हुई सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. कोर्ट का कहना था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहगी.