फिर भड़के बजरंगी कार्यकर्ता, प्रकाश झा पर फेंकी सियाही

रविवार की शाम को अरेरा हिल्स स्थित ओलड जेल परिसर में फिल्मकार प्रकाश झा द्वारा बनाई जा रही वेबसीरीज “आश्रम” के तीसरे सीजन के सेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेट पर तोड़फोड़ की और वहीं निर्माता निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही भी फैंकी गई तथा शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी की गयी. ये सब इंटेरनेट पर जारी किए गए एक वीडियो में देखा गया.

पुलिसकर्मियों का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कम से कम तीन बसों की विंडशिल्ड भी तोड़ दी. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इरशाद वाली का कहना है कि प्रकाश झा या उनके सहयोगियों के द्वारा कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कि गई है, लेकिन उपलब्ध वीडियो के आधार पर उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो इस हंगामा में शामिल हैं. अधिकारीयों ने बताया कि घटना में चार लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है.

वहीं मध्य भारत के विएचपी कनवेनर सुशिल सुदेले ने कहा कि मध्य प्रदेश ने उन्हें पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शूटिंग की अनुमति दी थी ना कि हिंदू धर्म की बदनामी करने के लिए. आरोप है कि वेबसीरीज के निर्माता प्रकाश झा ने हिंदू धर्म पर हमला किया है और जबतक सीरिज का शिर्षक नहीं बदल दिया जाता, तब तक शूटिंग शुरू करने कि अनुमति नहीं दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *