बिहार के गोपालगंज से प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

शराबबंदी वाले बिहार में सरकार के लाख दावों के बावजूद अवैध शराब की एक पैरेलल ईकानमी खड़ी हो चुकी है. शराब तो शराब नशे का कारोबार इतना फैल चुका है की प्रतिबंधित कफ सिरप का तस्करी किया जा रहा है. रविवार को गोपालगंज जिले में यूपी-बिहार की सीमा कुचायकोट थाना क्षेत्र के के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने तलाशी के दौरान एक ट्रक से 19 हजार आठ सौ प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल को बरामद किया है. बाजार में इनकी किमत 38 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गोपालगंज के लिए की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान ट्रक को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में फर्नीचर और पेंट के सामान के बीच 100 कार्टन प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप बरामद किया गया.

ट्रक से उतारा जा रहा कफ सिरप (तस्वीर: एबीपी न्यूज)

पुलिस ने ट्रक चालक समेत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पूर्व भी गोपालगंज पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया था, जिसे यूपी के आगरा से पटना भेजा जा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *