2019 में बनीं फिल्मों के 67वें फिल्म पुरस्कार की घोषणा मार्च महीने में ही हो गई थी. उपराष्ट्रपति वकैया नायडू आज दिल्ली के विज्ञान भवन में विजेताओं को पुरस्कार देंगे.
फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जायेगा. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म का, मनोज बाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का और कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जायेगा. ज्ञात रहे कि कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार चौथी बार मिल रहा है.