पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद आज टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. कीर्ति बिहार के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. वे दिल्ली से एक बार विधायक और दरभंगा से तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी सोमवार से चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वे सोनिया गाँधी से मिलने वाली हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात होने वाली है. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी की उपस्थिति में ही आज आज़ाद टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. गोवा के कई नेताओं के टीएमसी में जाने से पहले ही कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के रिश्तों में खटास आ चुकी है. ऐसे में कीर्ति आजाद का टीएमसी में जाना दोनों ही पार्टियों के बीच की दूरी को और बढ़ा सकता है.
आने वाले समय में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कीर्ति आजाद के रूप में टीएमसी को बिहार में एक बड़ा चेहरा मिलने की संभावना है. कीर्ति आजाद भाजपा के टिकट पर तीन बार बिहार की दरभंगा सीट से निर्वाचित होकर संसद पहुंचे हैं. 26 साल तक भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद वर्ष 2018 में कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस में कीर्ति के उपेक्षित होने कि खबरे बार बार सामने आ रहीं थी. ऐसे में अब कीर्ति का टीएमसी में शामिल होना राजनीति मे एक अलग दिशा का निर्धारण मन जा रहा है.