कथित सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर रैली को रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था. जिस वजह से प्रधानमंत्री लगभग 20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे.
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में चुनावी रैली कर पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले थे साथ ही कार्यक्रम में 42,750 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों की आधारशिला रखने वाले थे. लेकिन किसानों द्वारा सड़क जाम कर दिए जाने के कारण उन्हे वापस लौटना पड़ा. किसान इस दौरे का पहले से ही विरोध कर रहे हैं. इसी संबंध में ट्विटर पर #gobackmodi ट्रेंड कर रहा था.

गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था. प्रोटोकाल के अनुसार उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ आपात योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी. वहीं भाजपा के प्रधान जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए इस घटना को दुखद बताया है. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री पर फोन पर बात न करने या हल करने से इनकार कर देने का आरोप भी लगाया है. इस सुरक्षा चूक के बाद, प्रधानमंत्री ने बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस जाने का निर्णय लिया.

हालांकि इस घटना के बाद कुछ मीडिया में खबर चली कि प्रधानमंत्री की रैली बारिश की वजह से रद्द हुई है जबकि कुछ मीडिया में कोरोना को इसका कारण बताया गया. अंत में गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि सुरक्षा में चूक की वजह से रैली रद्द की गई है.

जबकि इस घटना के संबंध में ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि मतदाताओं के हाथों करारी हार के डर से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीएम को खदेड़ने के लिए हर संभव हथकंडा आजमाया. अपनी घटिया हरकतों से पंजाब में कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वे विकास विरोधी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है.
इस घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए नड्डा ने कहा, जहां तक पीएम की बात है तो यह घटना सुरक्षा में भी एक बड़ी चूक थी. पंजाब के सीएस और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया कि रास्ता साफ है. फिर भी प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर इस घटना को और भी बुरा बनाने का आरोप भी लगाया गया. सीएम चन्नी ने फोन पर बात करने और समस्या को हल करने से इनकार कर दिया. साथ ही राज्य पुलिस पर मनमानी करने और घटना को होने देने का आरोप भी उन्होंने लगाया.
प्रधानमंत्री की रैली के रद्द हो जाने पर नड्डा ने दुख जताते हुए लिखा कि यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया. साथ ही उन्होंने कहा, हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे.