पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड 19 के 18,833 मामले सामने आये हैं, जिससे अब तक तक देश में कुल मामलों की संख्या 3.38 करोड़ पहुँच गई. वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 2.46 लाख रही, जो पिछले 203 दिनों में सबसे कम है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में 280 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है. कोविड 19 से मरने वालों की संख्या देश में 4,49,538 हो गई है.
यह लगातार 12वां दिन है, जब रोज़ कोविड 19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 30,000 से कम रह रही है. बीते एक दिन में ही कोविड 19 से संक्रमण की संख्या में 6,215 मामलों की गिरावट आई है.
स्वास्थ्य सेवाओं में कोविड 19 को लेकर जागरूकता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की वजह से मामलों में गिरावट दर्ज़ की जा रही है. इस महामारी से ठीक होने की दर भी 97.94 प्रतिशत हो गई है.