आज से बिहार बोर्ड की मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है. राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं. यह 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस परीक्षा में इस साल परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहन कर परीक्षा में भाग लेने की अनुमति है. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर और अवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा का इंस्टॉलेशन किया गया है. प्रतिदिन परीक्षार्थिों की फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परिधि में लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी.

पटना जिले में कुल 70,995 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे और कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. पहली पाली में 36,295 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसमें 18,294 छात्राएं और 18,001 छात्र शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में 34,700 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसमें 17,855 छात्राएं और 16,845 छात्र शामिल होंगे.
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को केंद्र में मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी. परीक्षार्थियों के अलावे वीक्षकों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी.परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों में आए, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. एडमिट कार्ड और बॉल पेन अनिवार्य रूप से लेकर जाएं और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए किसी और से पेन व अन्य चीजें शेयर न करें.