बिहार: प्रशासन की अपील, घर में रह कर मनाए नया साल

राजधानी पटना में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण का खतरा अब न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर भी भारी पर रहा है. बिहार सरकार गृह विभाग ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रदेश के सभी पार्कों और पटना चिड़ियाघर को बंद रखने की आदेश दिया है.

बिहार में कोराना संक्रमितों की संख्या अब पहले की तुलना में काफी अधिक हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमण पटना वासियों में ही फैल रहा है.

पटना के बोरिंग रोड इलाके में अभी तक सबसे जादा मरीज पाए गए हैं. पटना में कुल केस 69 के आस-पास है. जिनमें सबसे ज्यादा मरीज बोरिंग रोड से है.

पटना सिटी में भी 9 मरीज मिले हैं. कुछ समय पहले ही ए जे कॉलोनी और पटेल नगर से संक्रमितो की खबरे लगातार सामने आ रही थी.

सिर्फ यहीं नहीं पटना के ऐसे और भी कई जगह है जहा कोराना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रदेश के सभी पार्क को बंद करने की घोषणा की है.

इन सभी जगहो को बंद करने का उद्देश्य है कि भीड़ इकट्ठा न हो और लोग एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा न आये. आमतौर पर नए साल के मौके पर पार्कों में बड़ी तादाद में लोग आते हैं. गृह विभाग के फैसले से ऐसे लोगों के बीच मायूसी फैल गई है.

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया. गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगने की संभावना को देखते हुए पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

नए साल के आगमन में कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में पटना जू में टिकटों की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी थी और बीते 2 दिनों में 800 टिकट की बुकिंग भी हो गई है. कुछ ऐसा ही हाल इको पार्क का भी देखने को मिला .पटना जू और इको पार्क में 1 जनवरी को 50 से 55 हजार लोग पहुंचते हैं.

इस गाइडलाइंस को लेकर इन सभी लोगों में निराशा का माहौल है . पटना जू में भी राजधानी के सैलानियों के लिए नए साल का जश्न मनाने का सबसे फेवरेट पिकनिक स्पॉट रहता है. भीड़ इस तरह की होती है कि टिकट बुकिंग काउंटर कम पड़ जाते हैं. इसी को देखते हुए इस बार पटना जू और इको पार्क प्रशासन ने प्री बुकिंग टिकट 25 दिसंबर से ही शुरू कर दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *