बिहार में पिछले तीन दिनों से आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली के आरोप में विरोध-प्रदर्शन चल रहा था. रेलवे की तरफ से आश्वासन मिलने के बावजूद छात्र मानने को तैयार नहीं हैं. इस दौरान चौथे दिन, आज शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है. छात्रों द्वारा बिहार बंद के आह्वान को महागठबंधन समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर सड़कें जाम कर दी है. एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने 40 जिला और 4 रेल पुलिस जिला को छात्रों के बिहार बंद के मद्देनजर अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं. पटना के डाक बंगला चौराहे पर काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बंद के समर्थन में विभिन्न विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न छात्र संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी रिजल्ट में गड़बड़ी और लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं.

कचहरी चौक, शकर चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर सड़क जाम कर छात्र नारेबाजी करते रहे. टायर जलाकर आगजनी की और अपने आक्रोश का इजहार किया गया. जहानाबाद के अरवल मोड़, काको, मखदुमपुर सहित कई जगहों पर एनएच पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया गया. काको में एनएच 110 पर दुपहिया वाहन को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. समर्थकों ने आरा में आरा-पटना राजमार्ग को भी जाम कर दिया है.

पटना के बाढ़ में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे. उन्होंने ट्रेन रोक कर नारेबाजी की. पटना के मसौढ़ी व धनरुआ में दुकानें बंद हैं. मोतिहारी शहर के छतौनी चौक स्थित राजमार्ग पर आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया गया है. वैशाली के रामाशीष चौक पर महुआ के आरजेडी विधायक ने समर्थकों के साथ धरना दिया है. इस कारण वहां भी आवागमन बाधित हो गया है. समस्तीपुर में छात्र संगठन आइसा व इनौस ने बिहार बंद को लेकर सड़क जाम कर दिया है.

जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-हम और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी-वीआईपी ने छात्रों के बंद को अपना समर्थन दिया है. सड़कों पर छात्र के साथ-साथ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी-जाप, कांग्रेस और लेफ्ट के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. बंद को देखते हुए पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड में है.