बीते कुछ सालों से बिहार में साइबर क्राइम फल-फूल रहा है. आए दिन लोग अनलाइन ठगी का शिकार होते जा रहे हैं. अब बिहार पुलिस साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. बिहार पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम के लिए राज्य के छह जिलों में विशेष अभियान चलाने वाली है. इन 6 हॉटस्पॉट जिलों में पटना, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया और जमुई के नाम शामिल हैं. इन जिलों में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस को विशेष टास्क सौंपे गए हैं.
शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में एडीजी ईओयू नैयर हसनैन खान ने इन 6 जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और कड़ी कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए. पटना हाई कोर्ट के द्वारा साइबर क्राइम के मामले में शिव कुमार बनाम बिहार सरकार में पारित आदेश पर सख्ती से अमल करने को लेकर एडीजी ईओयू ने कानून विशेषज्ञों के साथ ही नवादा, नालंदा, शेखपुरा और पटना के सिटी एसपी के साथ बैठक की. बैठक में साइबर सेल के अधिकारी भी मौजूद थे.

बैठक के दौरान यह तय किया गया कि साइबर अपराध में लिप्त बदमाशों की संपत्ति की विस्तृत जानकारी जुटाई जाए. संपत्ति की सूची बनाएं और पीएमएल एक्ट के तहत इसे जब्त करने का प्रस्ताव ईओयू को भेजने का भी दिशा-निर्देश दिया गया. एडीजी ने ऐसी किसी भी शिकायत पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने और इसकी सूचना ईडी और आयकर विभाग को देने का निर्देश दिया.