बिहार के मुख्यमंत्री ने दिया “चन्नी” को जवाब

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के वोटिंग से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान ने राजनीति में एक नया विवाद पैदा कर दिया है. राजनीति में एक नया मोड़ पंजाब vs बिहार का बन गया है. पंजाब में एक रोड शो के दौरान, चरणजीत सिंह ने कहा कि “उत्तर प्रदेश और बिहार के भइये को पंजाब में नहीं घुसने देना है.” चन्नी के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला.

अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चन्नी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि “बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है पंजाब में. ये पता है कि कितने लोग रह रहे हैं और लोगों के कितनी सेवा की है? हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.” वहीं चन्नी के इस बयान पर भाजपा ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है जहां वह खुद चुनाव लड़ रही है.

चन्नी ने जिस वक्त यह कहा कि “उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के भैया यहां आकर राज नहीं कर सकते हैं. हम यूपी के भैयाओं को पंजाब में नहीं आने देंगे.” उस वक्त चन्नी के साथ मौजूद प्रियंका गांधी इस दौरान मुस्कुरातीं और ताली बजातीं नजर आईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी मौका देखते ही चन्नी पर हमला किया. केजरिवल ने कहा, “यह बहुत ही शर्मनाक है. हम किसी भी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय को टारगेट करने के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं.” इस दौरान आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने उल्लेख किया, “प्रियंका गांधी यूपी से हैं.” केजरीवाल ने जवाब दिया, “तो वह भी भैया हुईं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *