बिहार: प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोरोना मामले, कोरोना मानकों को लेकर प्रशासन सख्त

बिहार में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त हो रही है. कोरोना मानकों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों बिहार में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया. जिसके तहत 6 जनवरी से रात 8:00 बजे से दुकाने बंद करने का आदेश है. मगर दुकानदार हैं कि मानने को तैयार नहीं. गुरुवार को बिहार के पटना जिले में प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. 13 दुकानों में दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के पड़के गए. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया. अब ये दुकाने अगले 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही रात 8 बजे के बाद भी संचालित हो रही दुकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 10 धावा दल के साथ 34 अन्य टीम मास्क ना पहनने वालों का चालान काट रही है. गुरुवार को पटना जिले में 100 जगहों पर 950 लोग बिना मास्क के पकड़े गए जिनसे जुर्माना भी वसूला गया. सिर्फ गुरुवार को ही बिना मास्क के आरोप में 31,900 रुपये वसूले गए.

कोरोना की तीसरी लहर में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान अबतक 2,61,350 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूली जा चुकी है. इसके अलावा वाहनों में भी मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को 56,500 रुपये जुर्माना राशि वाहनों के जांच के क्रम में वसूला गया. वाहनों से अबतक 5,89,250 रुपये वसूली की गई है.

बिहार में कोरोना संक्रमण अब अपने पीक की तरफ जा रही है. प्रतिदिन नए मामलों का आंकड़ा 6 हज़ार के पार जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 6,393 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. लगातार रूप से सर्वाधिक मामले पटना जिले से ही निकल रहे हैं. पटना जिले में कोरोना संक्रमण दर 23.02 प्रतिशत है जबकि राज्य की औसत संक्रमण दर अभी 3.51 प्रतिशत ही है. अबतक राज्य में कुल 7,68,851 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

केवल पटना ही नहीं राज्य के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सहरसा में 256, नालंदा में 215 और मुज़फ्फरपुर से 192 नए मामले आये हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,374 है जबकि रिकवरी रेत 94.34 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना से अबतक 12,121 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में लोगों की लापरवाही खतरे को और बढ़ावा देना है. इसी वजह से प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *