बिहार में शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस हर एक पल तलाशी करती रहती है. ज्यादातर समय तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त किए जाते हैं. इस बात पर सवाल कम ही उठते हैं कि आखिर शराबबंदी वाले बिहार में शराब मिलती कैसे है? इसी बीच कल अहले सुबह शराब की तलाश में निकले उत्पाद विभाग की टीम को शराब तो नहीं मिली मगर 1000 जिंदा कारतूस से भरा एक बैग मिल गया.
घटना बिहार के नवादा जिले की है. बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित होने की वजह से यहाँ शराब तस्करी को लेकर चेकिंग होती रहती है और शराब की बड़ी खेप अक्सर जब्त भी की जाती है. रविवार की सुबह तलाशी के दौरान कोलकाता से पटना जा रही वैशाली ट्रैवल्स बस से सफर कर रहे एक व्यक्ति के पास से एक हजार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इनमें 315 बोर की 500 गोली, पॉइंट 32 बोर की 400 गोली और बंदूक की 100 गोलियां बरामद की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर का नाम शिवनाथ प्रसाद कुशवाहा है. वो पटना के भूतनाथ रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो कारतूस का जखीरा कहां से लेकर आ रहा था, और उसको कहां ले जा रहा था. इतनी बड़ी संख्या में कारतूस बरामद होने पर उत्पाद विभाग की टीम ने नवादा के स्थानीय थाना, रजौली थाना को यह पूरा केस सुपुर्द कर दिया है.