कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच करने वाले बिहार के आईपीएस संजय सिंह अब आर्यन खान केस की जांच करेंगे. गौरतलब है कि इस से पहलोए आर्यन खान ड्रग केस की जांच समीर वानखेड़े कर रहे थे. वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने और वसूली करने के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें इस केस के साथ 6 अन्य केस से बाहर कर दिया गया है.
अब आर्यन खान केस में नया मोड़ आ गया है. बिहार के आईपीएस संजय सिंह अब इस केस की जांच करेंगे. संजय सिंह ओडिशा कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में संजय सिंह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक (ऑपेरेशनस्) हैं. ओडिशा पुलिस के साथ-साथ उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है.
साल 2008 से 2015 तक संजय सीबीआई में डीआईजी के पद पर रहे. सीबीआई में रहते हुए उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केसों के साथ कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच करने वाले टीम की भी निगरानी की थी. संजय जब ओडिशा पुलिस के साथ काम कर रहे थे तब वो ड्रग टास्क फोर्स के एडीजी भी थे. उन्होंने भुवनेश्वर में कई मादक पदार्थों को तस्करी रैकेट का पता लगाया था और ओडिशा में कई नशीली दवाओं के विरोध में अभियान भी चलाए थे.
मीडिया रेपोर्ट्स की मानें तो संजय सिंह को इस साल जनवरी में एनसीबी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. फिलहाल इन पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं चल रहा है. विजिलेन्स या भ्रस्टाचार के मामले में भी संजय पर कोई आरोप नहीं है.
जाहीर है एनसीबी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से जुड़े संवेदनशील केसों के आसपास किसी तरह के विवाद को उपजने नहीं देना चाहेगी.
नवाब मलिक के आरोप के बाद आया बदलाव
ज्ञात रहे कि महाराष्ट्र के मंत्री और रांकपा के नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मलिक ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने, अपने धर्म के बारे में झूठ बोलने और फर्जी ड्रग केस बना कर लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था. हालांकि वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था लेकिन अब उन पर कार्रवाई की तलवार लटकती हुई दिख रही है. फिलहाल उन्हें आर्यन खान ड्रग केस के साथ 6 अन्य केस से बाहर कर दिया गया है.