एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में बिहार में कितनी बहार सेशन में बात करते हुए बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार विधानसभा में हमारी हार में भी जीत थी. क्योंकि हम जनता के बीच असली मुद्दे लेकर गए थे. इसे जनता ने स्वीकार किया. लेकिन मैं हमेशा ये कहता हूं कि ये सरकार पिछले दरवाजे की सरकार है. हमारे गठबंधन को एनडीए गठबंधन से सिर्फ 12000 कम वोट मिले. जनता ने कुछ और नतीजे दिए थे और चुनाव आयोग ने कुछ और नतीजे दिखाए. तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में बहार नहीं, बिहार बर्बाद है. क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार हैं.
बिहार को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट पर उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, किसी भी रिपोर्ट पर नीतीश कुमार कह देते हैं मुझे पता नहीं है. नीतीश को A, B, C, D, क, ख, ग, घ की भी जानकारी नहीं रहती है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार नीचे से टॉप पर हैं, बेरोजगारी आज भी वहां सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा, अभी जो सरकार बिहार में है वो चोर दरवाजे से बनाई गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों के बीच सिर्फ 12 हजार वोटों का अंतर था.
तेजस्वी ने कहा, बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिली लेकिन कार्रवाई के नाम सिर्फ छोटी मछलियों को उठाकर जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा, नीतीश सरकार में शर्म नाम की चीज नहीं रह गई है, नैतिकता, सिद्धांत खत्म हो चुका है. कई मंत्रियों पर सीधे हत्या के आरोप हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. एक मंत्री के भाई के परिसर में शराब की कई बातलें मिली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
तेजस्वी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, बिहार में जो लोग रोजगार, महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन करते हैं उन्हें लाठी मिलती है. क्या ये लाठियों की सरकार है? उन्होंने बिहार में अफसरशाही चरम पर होने का आरोप लगाते हुए कहा, अधिकारी उनके ही मंत्री की गाड़ी को रोक देते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.