सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान फिर लालू यादव और उनके परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि “हमलोगों के लिए तो बिहार ही एक परिवार है लेकिन कुछ लोगों के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है. हमलोगों और उनमें बड़ा फर्क है.
यह सवाल पूछे जाने पर कि ‘एक पार्टी सिर्फ आपको हराने के लिए चुनाव लड़ रही है’ फिर उन्होंने कुछ मजाकिया अंदाज में कहा कि लड़ने दिजिए, जो भी उद्देश्य है उनका, उस उद्देश्य को पूरा करने में खुब लगे रहें.
वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव लंबे समय बाद चुनाव प्रचार में उतर रहे है, वे 27 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वर स्थान में आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
लालू यादव ने जनता का नमन करने के साथ ही अपने अंदाज में यह भी बोला कि उनके बेटे तेजस्वी यादव ने अपने विरोधियों को उखाड़ ही रहे है, बाकी के बचे हुओं को भी उखाड़ फेंका जाएगा.