बिहार शराबबंदी: सरकार ने 35 से ज्यादा लोगों की हत्या की- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने बिहार में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा की बिहार में दिवाली के दिन सरकार ने जहरीली शराब से 35 से ज्यादा लोगों की जान ले ली.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार में नीतीश कुमार सरकार पर एक सीधा हमला किया, जिसमें उन्होंने भाजपा के एक मंत्री पर अवैध शराब के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया और दावा किया कि मुख्यमंत्री “कमजोर और असहाय” दिखाई दे रहे हैं और इसलिए, कार्रवाई करने में असमर्थ हैं.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ‘अगर आप गलत चीज पीते हैं, तो ऐसा होगा. मना करने के बाद भी कितना पीते हो? वर्ष 2016 से हमने शराबबंदी को सख्ती से लागू किया है और अधिकांश लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं. कुछ लोगों में गलतियाँ करने की प्रवृत्ति होती है.

नीतीश कुमार की कही गई बातो का जिक्र करते हुए, आरजेडी नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री जब मेस पर तीखा प्रवचन दे रहे हैं, तो उनके बगल में खड़े भाजपा मंत्री, उनके स्कूल के अंदर से दो ट्रक शराब बरामद की गई. पुलिस की प्राथमिकी में भी उल्लेख है. बिहार पुलिस, मंत्री के मनोनीत भाई को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. यह उनके कथित शराबबंदी की सच्चाई है.

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में 20,000 करोड़ की अवैध शराब तस्करी का धंधा चल रहा है. उन्होंने लिखा है की उपचुनाव में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की शह पर उनके मंत्रियों और पुलिस प्रशासन ने स्वयं मतदाताओं के बीच शराब वितरण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *