बिहार पुलिस सख्त, रहें सावधान! होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्धसैनिक बल भी होंगे तैनात

पटना| बिहार में होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय कमर कस चुकी है। कोरोना महामारी के 2 वर्षों के बाद इस साल आम जनता धूमधाम से होली मनाएगी।

होली को लेकर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिले के सभी चौक-चौराहों पर 6 से 10 मार्च तक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर लेकर तैनात रहेगी।

होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मिली जानकारी के अनुसाररात में गश्त करने वाले पुलिस अफसर भी शराब पीकर घूमने वालों पर नजर रखेंगे। इसके अलावे होली पर एक साथ दर्जनों बाइक सवार सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो बिहार के सभी जिलों में होली को लेकर समन्वय समिति स्थापित करने को लेकर बैठक की जा रही है।

असमाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर

होली के मद्देनजर अर्धसैनिक बल की कंपनियों की भी मांग बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा की गई है। कितनी कंपनी बिहार को मुहैया होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा जिला पुलिस, होमगार्ड के ढ़ाई हजार सिपाही, 25 दंगा निरोधक दस्ता बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा।

विगत सालों में यह भी देखा गया है कि होली के दौरान होलिका दहन से कई स्थानों पर आगलगी की घटना घटित होती है। इसको लेकर फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात किया गया है।

सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारी

पुलिस मुख्यालय के अनुसार शराब माफियाओं, व्यवसायी पर विशेष नजर के साथ-साथ बॉर्डर इलाकों में भी विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी ताकि राजधानी पटना से बिहार की किसी भी जिले में शराब की खेप नहीं पहुंच सके।

बिहार पुलिस मुख्यालय की माने तो राजधानी पटना सहित बिहार के संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रैपिड एक्शन फोर्स, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कंपनी और सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

राजधानी पटना की बात करें तो होली पर्व के मद्देनजर 2000 पुलिस के जवानों को तैनाती की गई है। वहीं 464 पुलिस पदाधिकारी भी राजधानी में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 11 अनुमंडल में क्यूक मोबाइल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में होली पर्व को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम की नियुक्ति रहेगी, जो होली के पहले भी अलग-अलग इलाकों में मार्च करेंगे।

होमगार्ड जवानों की भी होगी तैनाती

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि होली को लेकर राजधानी पटना में ट्राफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ट्रैफिक रूट्स में भी बदलाव किया गया है। लोहिया पथ चक्र 2 के निर्माण होने के कारण नेहरू पथ के मुख्य सड़क को हड़ताली मोड़ के पास से होली के पहले बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर संवेदनशील जिले जहां पर पहले घटना घटित हो चुकी है, वैसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा लिया गया है और भी जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर तैयारियों का जायजा मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *