बिहार में विजिलेंस टीम की छापेमारी लगातार चल रही है. अथाह काली कमाई रखने के लिए ट्रैफिक हवलदार, शिक्षक, अभियंता और बालू माफिया के बाद अब उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापा पड़ा है.
बीते बुधवार को मोतीहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस टीम ने आय से अधिक मामले में छापा मारा था जहां करोड़ों की चल-अचल संपति के दस्तावेजों को जब्त किया गया.
खबरों के मुताबिक शराब माफिया के साथ मिलकर अवैध कमाई करने के आरोप में उत्पाद अधीक्षक के तीन ठिकानों पर छापा पड़ा. पटना, मोतीहारी और खगड़िया में हुई इस छापेमारी में विजिलेंस टीम को नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है. दिलचस्प बात ये रही कि विजिलेंस टीम की इस छापेमारी में टीम को कैश तो नहीं मिला लेकिन नोट गिनने की मशीन मिली.
अधीक्षक के खिलाफआय से अधिक संपति रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अधीक्षक का फुलवारीशरीफ़ के कुरकुरी रोड में करीब एक बीघा जमीन में फार्म हाउस है. साथ ही अविनाश प्रकाश पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है. उन्होंने अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों के माध्यम से काले धन को सफेद बनाने का भी प्रयास किया है.
उत्पाद अधीक्षक के पिता के नाम पर 20 प्लॉट है जिसकी कीमत 48.5 लाख है. ज्ञात रहे कि अधीक्षक पर शराब माफिया से मिल कर काली कमाई करने का आरोप है.