आय से अधिक संपति मामले में अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी बीच निगरानी विभाग ने हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना, मोतिहारी और हाजीपुर के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा है.
छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को पटना आवास से पौने दो करोड़ रुपए कैश, करीब 47.54 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं. इसके अलावा बैंक और पोस्ट ऑफिस के 42 खाते, LIC की 14 पॉलिसी और 17 अलग-अलग बैंकों के एटीएम और क्रेडिट कार्ड मिले हैं.
पदाधिकारी दीपक के बड़े भाई अरुण शर्मा के पोते का जन्मदिन था. घर में तैयारी चल रही थी. इस बीच निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया. उत्साह का माहौल पलभर में गम में बदल गया. परिवार के सारे लोग जहां जन्मदिन की तैयारी में लगे थे, वही निगरानी के पहुंचने के बाद पार्टी की सारी तैयारी थम गयी. दीपक कुमार शर्मा के चांदमारी स्थित आवास पर निगरानी ने आठ घंटे तक छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना आवास से अब तक करीब दो करोड़ रुपए नगद मिले हैं. इतने सारे कैश की वजह से निगरानी ब्यूरो ने बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई. इतना ज्यादा कैश मिलने से निगरानी के अधिकारी भी हैरत में आ गए.
आपको बता दें कि दीपक कुमार के खिलाफ निगरानी थाना में कांडसंख्या-52/2021 बीते 10 दिसंबर को दर्ज की गई थी. इन पर इनके वैध आय के स्रोतों से करीब एक करोड़ 6 लाख रुपए रुपए अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इसी मामले में निगरानी विभाग ने छापा मारा.