बिहार: हम सरकार हैं,डीएम-एसपी के लिए हमको रोकोगे- मंत्री जीवेश मिश्रा

बिहार सरकार के मंत्री बोले- मेरी गाड़ी को रोककर डीएम-एसपी को बढ़ाया आगे.

बिहार विधानसभा में जहां एक ओर शीतकालीन सत्र चल रही हैं वहीं विवादों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा. अब एक नया विवाद मंत्री के गाड़ी रोके जाने को लेकर उभर आया है. घटना के अनुसार श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा उस समय आगबबूला हो गए, जब उन्हें विधानसभा जाते वक्ते पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. पुलिस के इस रवैये पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि अब मैं तब तक सदन नहीं जाऊंगा, जब तक अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी.

जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा विधानसभा की ओर से जा रहे थे, तभी उनको पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. इसके बाद जीवेश मिश्रा भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों की क्लास लगा दी. उनका कहना था कि पटना के एसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया है. इस घटना गुस्से से तिलमिलाए श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि हम सरकार हैं, एसपी और डीएम के लिए मुझे रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम की गाड़ी के कारण मंत्री की गाड़ी रोकना कहां का कानून है? जिस अधिकारी ने गाड़ी रोकी है जब तक उसका सस्पेंशन नहीं होगा मैं सदन के अंदर नहीं जाऊंगा.

डीएम और एसपी की वजह से मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोके जाने को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा भी हुआ. श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्रा ने राज्‍य में अफसरशाही के खिलाफ सदन में ही मोर्चा खोल दिया. उन्होनें पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा पर मर्यादा के खिलाफ आचरण करने का आरोप लगाया.

मंत्री के आरोप पर सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खेद जताया. उन्‍होंने कहा कि यह मामला बेहद दुखद है. सरकार नहीं चाहती कि अफसर किसी भी जनप्रतिनिधि का अपमान करें. विधायक से भी सलीके से पेश आने की हिदायत सरकार देती रही है. मंत्री के साथ गलत व्‍यवहार करने वाले पर सरकार कार्रवाई करेगी. उन्‍होंने कहा कि विधानसभा अध्‍यक्ष चाहें तो अपने स्‍तर से भी मामले में कार्रवाई कर सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि नियम के अनुकूल दोषी पर कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *