बिहार की जहरीली शराब बन गई है श्राप, समस्तीपुर में भी 4 की मौत

बिहार में जहरीली शराब का सेवन लोगों के लिए भयानक होते जा रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और बेतिया में तो जहरीली शराब से मौत की खबरें आईं ही थी, मगर आज समस्तीपुर जिले से भी खबर आई कि 4 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन के कारण हो गई. साथ ही साथ एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के रूपौली पंचायत से यह खबर आई. एक BSF का और एक सेना के जवान भी मृतकों की सूची में शामिल हैं जो छुट्टी पर आये हुए थे.

मृतकों व बीमार लोगों के परिजन इस बात से साफ मना कर रहे हैं कि उन्होंने शराब पी थी. मगर पोस्टमार्टम के जरिए यह पुष्टि की गई है कि उनके द्वारा शराब का सेवन किया गया था. सूत्रों के मुताबिक इन सभी लोगों ने शुक्रवार को देर शाम में एक ही जगह से खरीदकर शराब का लुत्फ उठाया था.

मृतकों की सूची में चकसीमा के निवासी सेना के जवान मोहन कुमार (27), दीगल चकसीमा के बीएसएफ एसआई विनय कुमार सिंह (53), संग्रामपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र श्याम नंदन चौधरी (50) तथा रुपौली निवासी महेश्वर राय के पुत्र वीरचंद्र राय (35) के नाम शामिल हैं.

शराब पीने के बाद शुक्रवार के शाम में ही लोगों की हालत खराब होने लगी. उनके बीमार पड़ने का और मौत का सिलसिला शुरू हुआ. धीरे-धीरे लगभग एक दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ने लगी और गाँव में उपद्रव का माहौल बन गया. तबियत खराब होने पर कोई पेट दर्द की शिकायत करने लगा तो किसी की आँखों की रौशनी कम होने की. बीमार लोगों के नाम बेंगा राय, अभिलाख राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, आदि दर्ज कराए गए हैं. सभी लोग दीगल चकसीमा के ही निवासी हैं. इतने सारे लोगों की अचानक मौतें और तबियत में गडबड़ी ने पूरे गाँव में हलचल मचा दी है.

सेना के जवान का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. इस दौरान उनके परिजन उनके शराब पीने की बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह पूर्ण रूप से स्पष्ट कर रही हैं कि उनके द्वारा जहरीली शराब का सेवन अवश्य किया गया था. पोस्टमार्टम कर्मी नागेंद्र मल्लिक इस बात पर अड़े हुए हैं. इस मौके पर एसपी अपनी पूरी टीम के साथ मामले की गहराई से जांच के लिए पहुंचे हुए हैं.

अब तक बिहार में कुल 25 मौतें ज़हरीली शराब पीने के कारण हुई हैं और दर्ज कराई गई हैं. ना जाने कितने और लोगों के नाम अभी दर्ज भी नहीं हुए हैं. ऐसे में पूरे बिहार के लोगों में जहरीली शराब का डर बैठा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *