जम्मू विकास प्राधिकरण ने जम्मू और कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता निर्मल सिंह के बंगले को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि उन्हें ये काम पांच दिन के अंदर करना होगा. दरअसल ये बँगला आर्मी एरिया के अंदर आता है.
आदेश में कहा गया है कि इस बंगले को बगैर सही इजाजत के बनाया गया था. आदेश 8 नवम्बर को जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अगर तय किये हुए वक़्त के भीतर इस बंगले को ध्वस्त नहीं किया जाएगा तो ये काम जम्मू विकास प्राधिकरण करेगी.
अगर प्राधिकरण इस बंगले को ध्वस्त करती है तो निर्मल सिंह से इसे तोड़ने का खर्च भी वसूल किया जाएगा. एक अंग्रेजी अखबार ने इस बाबत निर्मल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वो अपने वकील से बात कर चुके हैं और इस मामले को अदालत ले जाया जाएगा.