बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को बताया फेल

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मोदी सरकार को हर मुद्दे पर फेल बताया. ट्वीटर के मध्ययम से ट्वीट करते हुए स्वामी ने कहा है कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में विफल रही है. अपनी ही सरकार से चीन के मुद्दे पर घेरते हुए स्वामी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, यह सच मानने का दम मोदी सरकार में है या नहीं?

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. अगले ही दिन ट्वीट करते हुए अपनी सरकार को जमकर कोसा. ट्वीट में मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए स्वामी ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने लिखा कि, “मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, इकॉनमी- फेल, सीमा सुरक्षा- फेल, विदेश नीति- अफगानिस्तान में असफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा- पेगासस मसला, आंतरिक सुरक्षा- कश्मीर मसला.. कौन है जिम्मेदार?”

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीन पहले ही हम पर आक्रमण कर चुका है, वह हमारे कुछ हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर टाउनशिप, सड़कें और निगरानी चौकियां बना चुका है और हम जानते ही नहीं है. कोई आया नहीं… क्या मोदी सरकार में इस सच्चाई को स्वीकार करने का दम नहीं है? या देश को 1962 की तरह फिर से चीन से अपमान सहना पड़ेगा?

ममता बनर्जी ने मिलने के बाद स्वामी ममता के लिए तारीफ़ों के पूल बांधते देखे गए. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं अपने राजनीतिक जीवन में जितने भी नेताओं से मिला हूं, ममता बनर्जी मुझे जेपी, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव की याद दिलाती हैं. वे भी सिर्फ वही कहती हैं जो कर सकती हैं. उनकी हर बात का मतलब होता है. आपको बात दें, पिछले साल भी जब बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी संग्राम अपने चरम पर था तब स्वामी ने ममता बनर्जी को सच्चा हिंदू और दुर्गा भक्त भी करार दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *