23 जनवरी 2022 को बिहार लोक सेवा आयोग-बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित जर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए 06 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 720 पदों पर बहाली होनी है.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 06 लाख से अधिक आवेदन में 1.5 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन दिया है. आवेदकों की सांख्य 06 लाह 02 हजार 222 के करीब है. इस परीक्षा के माध्यम से 726 पदों पर बहाली होनी है. बहुत से विभाग जैसे बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, रूरल डेवलेपमेंट अथॉरिटी, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिस, लेबर सुपरिटेंडेंट आदि में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से आरंभ हुए थी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2021 थी. हालांकि अब परीक्षा कैंसिल हो गई है और नई तारीख के विषय में जल्दी घोषणा की जाएगी. पहे यह एग्जाम 15 दिसंबर को निर्धारित था लेकिन बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई थी. अब इसे पुनः स्थगित कर दिया गया है. निर्धारित परीक्षा को स्थगित करने के पीछे का कारण निर्दिष्ट नहीं किया गया है.
परीक्षा स्थगित होने का नोटिस देखना हो या नई तारीख के विषय में जानकारी हासिल करनी हो या परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पानी हो, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in है.