भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज की दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. यह 16 सदस्यीय टीम ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी द्वारा घोषित की गई है.
दोनों टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा को राहत दी गई है और वहीं अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट टीम में कप्तानी का जिम्मा मिला है. उप-कप्तान के रूप में चेतेश्वर पुजारा को चुना गया है. दूसरे टेस्ट की ज़िम्मेदारी विराट कोहली ही संभालेंगे.
विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है जो कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सभी फॉर्मेटों में खेल रहे थे और साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट टीम का हिस्सा इस बार नहीं बनाया गया है.
ऋद्धिमान साहा- विकेटकीपर
इस बार के लिए ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है. वहीं, बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में केएस भरत को नियुक्त किया गया है. मोहम्मद शमी को भी राहत दी गई है और रविंद्र जडेजा टी20 सीरीज में आराम करने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
कानपुर में पहला मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा जो कि 25 नवंबर को होगा और दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा. मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली अपने टीम की कमान वापस संभालेंगे.
यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत को टेस्ट सीरीज से पहले 17 नवंबर से टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की तीन मैचें खेलनी है. इन सभी में कप्तान रोहित शर्मा होंगे. विराट ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्हें टी-20 सीरीज से भी राहत दे दी गई है.
निम्नलिखित खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज की टीम के लिए चुना गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडियाः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर: अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फाइनल के लिए भिड़ंत