बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था, ना तो शराब बिहार में आने देंगे और ना ही किसी को पिने देंगे, प्रशासन अब इसी तरह काम करेगा.
बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार राजधानी पटना में पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए एक ट्रक देशी शराब को ट्रक समेत जब्त कर लिया गया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पत्रकार नगर थाना द्वारा पेट्रोलिंग के क्रम में नैशनल हाइवै पर 90 फीट नामक जगह से शक के आधार पर एक ट्रक की तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक में लगभग 500 से अधिक कार्टून देशी शराब पाया गया. पुलिस द्वारा शराब को जब्त तो कर लिया गया मगर इसके साथ ही एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर इतनी सख्ती के बावजूद बिहार कि राजधानी में अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप पहुँची कैसे ?
इस बावत पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती का कहना है कि अवैध शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. एक टीम इस मामले की जांच में लग गई है. छानबीन की प्रक्रिया चालू है. हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले से जुड़े सारे लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
इस घटना को पुलिस की नज़रों से सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. मगर इस कारवाई के बाद पुलिस पर कई गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे शराब से भरी एक ट्रक राजधानी की सीमा में दाखिल हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी पर किए जा रहे लाख दावों के बावजूद राजधानी में शराब से भरी ट्रक कैसे और किसके द्वारा बिहार में आई? ये तमाम सवाल बिहार में शराबबंदी की पोल खोने के लिए काफी हैं.
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू किए जाने को लेकर समीक्षा बैठक कर पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ही बिहार मे शराबबंदी को लेकर पुलिस ने सारे काम छोड़ कर, लोगों की निजता की परवाह किए बिना, धुआंधार छापेमारी और कारवाई शुरू कर दी. मुख्यमंत्री ने कहा था, ना तो शराब आने देंगे और ना ही बिहार में किसी को पिने देंगे, प्रशासन अब इसी तरह काम करेगा. ऐसे मे बिहार की राजधानी ट्रक भर शराब का मिलना सरकार पर सीधे सवाल खड़ा करता है.