बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से, 13 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच आज से बिहार में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 शुरू हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की इस परीक्षा में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1,471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह परीक्षा 01 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी.

12वीं की इस परीक्षा में आज पहले दिन, पहली सिटिंग में साइंस औरए आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें राज्य भर में कुल 4,52,810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी सीटींग में आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें कुल 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी और दूसरी सिटिंग दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को साफ निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे. बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है.

जारी गाइडलाइन के अनुसार बदले हुए नियमों में पहला नियम है चप्‍पल पहनकर बोर्ड परीक्षा देने का. ठंड के बावजूद जूते और मौजे प्रतिबंधित हैं. हालांकि लडकियों को खुली सैंडल पहनकर आने की छूट दी गई है. दरअसल, इससे पहले कई बार ऐसा देखा गया है कि छात्र जूते मोजे में चिट छुपाकर ले आते हैं. इसलिये छात्रों चिटिंग करने से रोकने के लिये बोर्ड ने यह कदम उठाया है. कदाचार करते लिप्त पाये गये तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *