आरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार के समीप स्टेशन के दक्षिण तरफ बन रहे नए भवन का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिये, जिसके कारण काम बाधित हो गया है, जबकि नए भवन समेत वाशिंग पिट और कई अन्य योजनाओं का जनवरी माह में ही उद्घाटन होना है. ऐसे में रेल प्रशासन के लिए समय से निर्माण कार्य पूरा कराना बड़ी चुनौती बन गई है.
स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र में हो रहे विस्तार की अहमियत अब पहले से अधिक हो गई है. पुराने आरा शहर की आबादी आरा रेलवे स्टेशन के उत्तरी हिस्से में अधिक थी, इसलिए पहले स्टेशन का प्रमुख हिस्सा उत्तरी भाग में ही हुआ करता था. लेकिन अब रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से को विस्तार दिया जा रहा है.
वैसे भोजपुर जिले के 14 प्रखंडों में सर्वाधिक आबादी दक्षिणी हिस्से में ही है. शहर के दक्षिणी हिस्से में भी आबादी काफी बढ़ी है. निर्माणधीन प्लेटफार्म संख्या चार के अलावा वाशिंग पिट और स्टेशन का नया भवन भी दक्षिणी हिस्से में ही बन रहा है.
इधर, भवन निर्माण कार्य के आखिरी चरण में जब एक ठेकेदार ने काम करने से हाथ खड़ा कर दिया तो रेलवे प्रशासन ने उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की. खबर यह है कि उसकी जगह किसी दूसरे ठेकेदार से काम पूरा कराया जाएगा.
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी?
दानापुर रेलमंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि आरा जंक्शन के निर्माणाधीन नए भवन के निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार के भाग जाने से निर्माण कार्य बाधित हो गया था. उस ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया गया है.
उसकी जगह दूसरे ठेकेदार से काम कराया जाएगा. जनवरी 2022 में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
पिछले दिनों निर्माण कार्यों का जायजा लेने आरा आए एडीआरएम वीपी गुप्ता ने भी 14 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की बात कही है.
हालाँकि उद्घाटन के लिए सीमित समय का दबाव होने के कारण यह कार्य नए ठेकेदार और रेलवे दोनों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा.