चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) की परीक्षाएं इस साल दिसंबर में आयोजित की जाएंगी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए की परीक्षाएँ आयोजित करती है. आईसीएआई ने बताया है कि विभिन्न पाठयक्रमों के लिए पंजीकरण 11 अक्टूबर 2021 से दोबारा शुरू कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया था, वे 11 अक्टूबर से आईसीएआई कि वेबसाइट icai.org द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि इस बार उन उम्मीदवारों को जिन्होंने पहले पंजीकरण के लिए एप्लाई नहीं किया था, उन्हें दो दिन ही आवेदन के लिए मिलेंगे और उन्हें विलंब शुल्क भी जमा करना पड़ेगा. दिसंबर 2021 में होने वाली परीक्षा फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, इंटरमीडिएट (आईपीसी), फाइनल और पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्सेज के लिए आयोजित की जाएंगी.
पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्सेज में टेक्नीकल एग्जामिनेशन, इंटरनेशनल टेक्सेशन – असेस्मेंट टेस्ट (आईएनटीटी-एटी), इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (आईआर) और इंटरनेशनल ट्रेड लॉस एंड वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (आईटीएल और डब्ल्यूटीओ) भी शामिल हैं। आईसीएआई ने इस फैसले को 7 अक्टूबर को ही अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया था.
👍