पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनावों से पहले अपनी नई पार्टी बनाने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि वो बीजेपी के साथ सीट साझा कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने से इंकार किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम नई पार्टी बनाएंगे. पार्टी का नाम अभी तय नहीं है. चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को चुनाव चिन्ह देने का इंतजार करेंगे. उन्होंने सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही, साथ ही साथ अपनी नई पार्टी में कई पूर्व कांग्रेस नेताओं के होने की बात भी कही है.
उन्होंने अपने सरकार के पीछले साढ़े चार सालों के कामकाज और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का बचाव किया है.
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किमी से बढ़ाकर 50किमी कर दिए जाने के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यह कहना ठीक नहीं होगा कि बीएसएफ के अधिकार को बढ़ाने का फैसला गलत है. कोई राज्य पर कब्जा नहीं कर रहा है. अब बीएसएफ के 50किमी अधिकार क्षेत्र में ड्रोन द्वारा किए जा सकने वाले हमलों की निगरानी की जा सकेगी.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान और खालिस्तान के ड्रोन द्वारा भारत पर हमले किए जा सकने की आशंका थी. ऐसे में अब ड्रोन द्वारा हमलों की निगरानी की जा सकेगी. अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने घोषणापत्र के 92% वादे पूरे किए हैं.
उन्होंने यह बात भी साफ की कि वे किसानों के संपर्क में नहीं है. उन्होंने कहा कि क्योंकि किसानों ने किसी भी राजनैतिक पार्टी के हस्तक्षेप से मना कर दिया था इसलिए वे किसानों के संपर्क में नहीं हैं, वे गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं और वे गुरुवार को अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे.