बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए है. मांझी के पीए और अंगरक्षक भी कोरोना संक्रमित है.
ज्ञात रहे कि हाल में ही हम पार्टी के अध्यक्ष ने पटना में अपने आवास पर दलित-ब्राह्मण महाभोज का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. ऐसे में इन सभी लोगों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना है.
जीतन राम मांझी फिलहाल अपने परिवार के साथ गया के महकार गांव में है.
ज्ञात रहे कि रविवार को NMCH के 87 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे.