लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ राजधानी पटना के अगमकुआं थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. विधायक व उनकी पत्नी समेत एक समर्थक राजीव सिंह को भी आरोपित किया गया है. यह मामला कालेज छात्रा की किडनैपिंग से जुड़ा हुआ है.
अगमकुआं थाने के इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. इधर विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि उनके साले के बेटे और लड़की के बीच प्रेम संबंध चल रहा है. मेरा इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. वे विधायक हैं इसलिए एफआइआर में उनका नाम शामिल कर दिया गया है.
कालेज आफ कॉमर्स ,पटना में परीक्षा देने गई थी युवती.
दर्ज एफआइआर के अनुसार, मामला नौ फरवरी का है.भूतनाथ रोड के प्रोग्रेसिव कालोनी की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा परीक्षा देने काॅलेज आफ कॉमर्स गई थी. लड़की की मां ने एफआइआर में लिखा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद बेटी को दो बजे तक लौट जाना चाहिए था लेकिन वह लौटी नहीं. स्वजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
बेटी के मोबाइल पर काॅल किया गया लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ था. करीब सवा तीन बजे बेटी के मोबाइल से मैसेज आया. उस पर एक नंबर लिखा हुआ था तथा उस पर कॉल करने की बात लिखी हुई थी. इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया गया तो लौरिया विधायक विनय बिहारी के द्वारा रिसीव किया गया. उन्होंने कहा कि एक घंटे बाद कॉल करें जब एक घंटा बीतने के बाद कॉल किया गया तो विनय बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी सही-सलामत है. वह मेरे साले राजीव सिंह के पास है. उन्होंने यह धमकी दी कि आपको जहां शिकायत करना है करिए. एसपी-डीएसपी जिसके यहां जाना हो जाइए. जब वे लोग राजीव सिंह के महात्मा गांधी नगर स्थित आवास पर गए तो उनके माता-पिता ने जो कुछ भी कहा उस बारे में विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी ही बता सकते हैं. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि इनलोगों ने षडयंत्र के तहत उनकी बेटी का अपहरण किया है. उन्हें आशंका है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक की पत्नी ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है.
विधायक ने कहा-बेवजह किया गया केस
इधर विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि उन पर बेवजह केस किया गया है. मेरे साले के बेटे से लड़की का प्रेम संबंध कई सालों से चल रहा था. उन्हें 2019 में जानकारी हुई जब लड़की ने फोन कर कहा कि उसकी शादी होने वाली है, इसे रुकवा दीजिए नहीं तो जहर खा लूंगी. तब उन्होंने शादी रुकवा दी थी. इसी बीच में कोरोना आ गया. अब लड़का-लड़की घर से चले गए हैं. जानकारी होने पर उन्होंने दिल्ली से लड़के को बुलाया और थाने को सौंप दिया है. लड़का-लड़की दोनों थाने में हैं. उम्मीद है अब सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.