मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सीबीआई स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उनके घर पर छापेमारी की कारवाई शुरू की है.
बशीर अमहद खान पर आरोप लगा था कि पड़ का दुरुपयोग करते हुए अवैध हथियारों की खरीद-फ़रोख़्त में शामिल रहे हैं.
बशीर अहमद खान को बीते साल मार्च के महीने पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के कार्यकाल में उपराज्यपाल के सलाहकार पैड पर नियुक्त हुए थे.
उपराज्यपाल के सलाहकार बनने से पहले बशीर अहमद खान कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर के पद पर तैनात थे.
ज्ञात रहे कि इसी महीने के पांच तारीख को बशीर अहमद खान को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार पैड से हटाया गया था.