बिहार विधानसभा की सुरक्षा के लिए अब CCTV कैमरे लगेंगे. इसे लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है.
इस बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. पूरे बिहार विधानसभा के परिसर में अंदर और बाहर दोनों तरफ 500 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिले निर्देश के बाद अधिकारियों ने पूरे बिहार विधानसभा का भ्रमण किया और CCTV लगाए जाने के उपयुक्त जगहों को चिन्हित भी कर लिया है. विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान ही परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी.

बोतलों का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुरजोर तरीके से उठाया था जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष एक्शन में दिखे थे. विजय कुमार सिन्हा ने फैसला लिया था कि विधानमंडल के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की भी नजर हो लिहाजा अब बड़े स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है.
बिहार विधानसभा में 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे बिहार विधानसभा के अंदर बाहर अब पूरी तरह से तीसरी आंख की नजर रहेगी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष निर्देश दे दिया है.