कोरोना को लेकर केंद्र सतर्क, 10 राज्यों के 27 जिलों को चिट्ठी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार गंभीर हो चुकी हैं. 10 राज्यों के 27 जिलों को केंद्र सरकार द्वारा चिट्ठी लिखकर बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जताई गई है. कोरोना की तीसरी लहर के मंडरा रहे खतरे के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से अपने यहां हालात पर नियंत्रण रखने और एहतियात बरतने की बात कही है.

केंद्र सरकार के तरफ से यह चिट्ठी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लिखी है. इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सचिव और प्रशासनिक अफसरों से उनके यहां बढ़ते कोरोना केसेज के बारे में चेतावनी दी गई है.केंद्र सरकार की तरफ से जारी पत्र में इन राज्यों को यह भी बताया है कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कौन से कदम उठाए जाने की जरूरत है

केंद्र ने जो लिस्ट जारी की है, वह दो हिस्सों में है. इसमें पहले हिस्से में उन जिलों को शामिल किया गया है जहां पॉजिटिविटी रेट 10 परसेंट से ज्यादा है. इसमें तीन राज्यों के आठ जिले शामिल हैं. इन राज्यों के नाम हैं मिजोरम, केरल और सिक्किम. वहीं केरल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड के अन्य जिले शामिल हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है. जिन जिलों को चिट्ठी भेजी गई उनके नाम हैं :

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक केरल के सबसे अधिक जिलों में संक्रमण दर अधिक मिल रही है. यहां नौ जिले में सबसे ज्यादा 11 फीसदी संक्रमण दर कोझिकोड में है. इसके अलावा मिजोरम के हन्नाथियाल और सेरछिप जिले में संक्रमण दर क्रमश: 22.37 और 19.29 फीसदी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5.38, पांडिचेरी के माहे में 6.24, नागालैंड के दीमापुर में 5.02 और मणिपुर के इंफाल में 5.79 फीसदी सैंपल एक सप्ताह में संक्रमित मिले हैं.

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या गिरकर 93,277 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 393 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई. देश में लगातार 44 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है. यह संख्या पिछले 559 दिन में सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,666 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 68 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 27 दिन से एक प्रतिशत से कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *