बिना वैक्सीन लिए ही मिला वैक्सीनेट होने का सर्टिफिकेट

बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस बात के लिये बधाई दी कि भारत में अबतक 150 करोड़ वैक्सीनेशन हो गया है.

वैक्सीनेशन में हो रही लापरवाही की खबरें रोजाना आ रही है. बिहार के मधेपुरा में 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने कोरोना के 12 डोज लेने का मामला आया. अब बिहार सरकार ने उनपर प्राथमिकी दर्ज की है.

इससे पहले सितंबर महीने में बिहार में वैक्सिनेशन के डेटा में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं.

फिलहाल, बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत दिलमनपुर गाँव के 26 वर्षीय राहुल पांडेय ने वैक्सीन वोटर कार्ड नंबर से वैक्सीन लेने का स्लॉट बुक कराया.

बिना वैक्सीनेट हुए उन्हें मोबाइल पर मैसेज आया कि सफलतापूर्वक आपको वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी सर्टिफिकेट भी आ गई.

राहुल कुमार पांडेय

राहुल को सर्टिफिकेट आईडी नंबर 91710229573 जारी कर दिया गया.

उसके बाद राहुल कुमार पांडेय ने पैन कार्ड नंबर के जरिये कोरोना वैक्सीन का स्लॉट बुक कराया. तब भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. एकबार फिर उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपको सफलतापूर्वक वैक्सीन का पहला डोज दे दिया गया. बिना वैक्सीन लिए राहुल को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी सर्टिफिकेट प्राप्त हुई.

राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि वे कोरोना का कोई डोज नहीं लिए थे. उन्हें फाइजर लेना था. मगर वह आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाया. इधर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. जिसे देखते हुए कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक से डोज बुक किये थे.

बिना पहला डोज मिले दूसरे डोज की तारीख भी बता दी गयी कि 5 फरवरी से 22 फरवरी 2022 तक दे दिया जायेगा. जिसमें यह भी बताया गया है कि करनामेपुर हाई स्कूल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन दी गयी है.

राहुल कुमार पांडेय ने जानकारी दी है कि उन्हें सोमवार को कोरोना का पहला डोज लग चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अबतक 1,52,89,70, 294 डोज लगाने का दावा कर चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *