छत्तीसगढ़: जशपुर जिले में मतांतरण की एक और घटना

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से मतांतरण की एक और घटना सामने आई है. मतांतरण यानि कि धर्म परिवर्तन. जशपुर जिले के सन्ना पुलिस स्टेशन में एक हिंदू निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मुस्लिम पत्नी ने अपने संबंधियों के साथ मिलकर जबरन उनके नाबालिग बेटे का खतना करवाया और उसका नाम बदलकर मुस्लिम धर्म आधारित नामकरण कर दिया.

मामला उजागर होने के बाद सोमवार रात से सन्ना थाना क्षेत्र में हंगामा मचा रहा. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को पुलिस ने नाबालिग की माँ और नानी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी महिला की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, जशपुर के सन्ना निवासी एक हिन्दू युवक ने हिन्दू रीति रिवाज से एक मुस्लिम महिला से विवाह किया था. शिकायत में उसने बताया कि बीते साल उसकी पत्नी नाबालिग बेटे को लेकर मायके गयी थी. जहां बिना पति को जानकारी दिए ही बच्चे का खतना कराया गया और मुस्लिम नामकरण कर दिया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके नाबालिग बेटे का जबरन मतांतरण कराया गया.

सोमवार की देर रात मामले के सामने आने के बाद से सन्ना थाना क्षेत्र में नाबालिग के मतांतरण करवाने वालो को हिरासत में लेने की मांग करते हुए ग्रामीण घरने पर बैठ गए. रात भर हंगामा होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर धरना खत्म करवाया. मंगलवार की सुबह नाराज लोग फिर सड़क पर उतर आए. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए नाबालिग की माँ और नानी को गिरफ्तार किया.

जशपुर जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. यहां की राजनीति में सालों से यह विषय केंद्र बिंदु रहा है. बीते साल के नवंबर महीने में मतांतरण के आरोप में पत्थलगावं से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके एक महीने बाद दिसंबर में बगीचा थाना क्षेत्र में एक सभा की आड़ में भी मतांतरण को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब एक और नई से यह क्षेत्र और भी सवेंदनशील हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *