छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज लखनऊ हवाई अड्डे पर रोक लिया गया, जिसके बाद बघेल वहीँ फर्श पर बैठ गए और अपना विरोध दर्ज़ किया. बघेल ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि बिना किसी आदेश के उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर रोक लिया गया है.
उन्होंने कहा कि वह प्रियंका गाँधी से मिलना चाहते हैं. बता दें की 24 घंटे की हिरासत के बाद प्रियंका को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सीतापुर में रखा गया है. प्रियंका गाँधी ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. प्रियंका पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहीं थीं.
बघेल ने आगे कहा कि उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. बघेल ने एक मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अधिकारियों से यह पूछते नज़र आ रहे हैं कि धारा 144 तो लखीमपुर खीरी में लगा है और वो वहां जा नहीं रहे हैं. वो इस वीडियो में अधिकारियों से पूछते दिख रहे हैं कि प्रॉब्लम क्या है.