बिहारी मजदूरों की हत्या मामले में CM नीतीश ने भाजपा का आग्रह किया स्वीकार, जांच के लिए तमिलनाडु जायेगी विशेष टीम

पटना| तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच के लिए तमिलनाडु एक जांच टीम भेजने का निर्णय लिया है।

इस बात की जानकारी बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम ने जांच टीम भेजे जाने के आग्रह को स्वीकारते हए डीजीपी को बुलाकर यह निर्देश दिया है कि तत्काल एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी जाए।

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल से सीएम ने की मुलाकात

दरअसल, बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज भोजनावकाश के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके कक्ष में गये। इन दोनों नेताओं के इस मुलाकात के बाद नेता विपक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है और तमिलनाडु मामले में जांच के लिए बिहार से टीम भेजे जाने के बात कही गई है।

विजय सिन्हा के साथ भाजपा के पांच अन्य विधायक भी सीएम से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने इन लोगों को यह भरोसा दिया है कि सरकार अपनी तरफ से एक टीम तामिलनाडू भेजेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य के डीजीपी को निर्देश दे दिया है।

तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है बिहार सरकार

इससे पहले नीतीश कुमार ने गुरुवार को तमिलनाडु की घटना पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर दिया। साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को तमिलनाडु के आला अधिकारियों से बात करने और वहां काम करने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया।

हालांकि, कुछ घंटे बाद तमिलनाडु पुलिस ने दावा किया कि बिहार के मजदूरों को मारे जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहे थे, वे फर्जी हैं। इसी कारण से सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे बिहार के सीएम सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों के शिकार हो गये?

बिहार विधानसभा मे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु पुलिस के हवाले से कहा था कि बिहारियों के पीटे जाने की बात झूठी है। बीजेपी के लोग झूठी अफवाह फैला रहे है। तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि बीजेपी नेताओं पर इसके लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *