यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इस रिपोर्ट कार्ड में भाजपा ने अपनी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. रिपोर्ट कार्ड में दावा किया गया है कि वर्तमान यूपी सरकार उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर दो पर लाने में कामयाब हुई है.

पेश किए गए रिपोर्ट कार्ड में दावा किया गया है कि पहले यूपी की अर्थव्यवस्था देश में 6-7वें स्थान पर थी. मगर भाजपा सरकार मात्र 5 साल में ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर दो पर लाने में कामयाब हुई. उन्होंने कहा, “5 साल की यात्रा के दौरान यूपी ने कुछ मील के पत्थर गड़े हैं. 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वह मात्र 5 साल में ही भाजपा सरकार ने कर दिखाया. इन 70 सालों में प्रतिव्यक्ति आय 43000-46000 तक ही थी, अब यह प्रति व्यक्ति आय हम 94000 तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं.”

फोटो : अमर उजाला

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि “बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने यूपी में संकल्पों के मुताबिक काम किया. उन्होंने बताया, पूरा देश और दुनिया कोरोना महामारी की मार झेल रहा है. बीते 2 साल से कोरोना का पूरी दुनिया पर साया है. लेकिन यूपी ने कोरोना का डटकर सामना किया है.”

कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यूपी में हमारी नीतियों की वजह से तीसरी लहर को भी नियंत्रित किया गया है. आज एक्टिव केस 41471 है. पिछले 15 दिन में 60 हजार मामले कम हुए है. उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश है. यूपी में 581 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए है.

सीएम योगी ने कहा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में उत्तर प्रदेश नंबर 2 पर है. पहले निवेश में यूपी का स्थान 14वे स्थान पर था, आज देश व दुनिया का निवेशक के लिए यूपी पहली पसंद है. श्रमिक की स्किल मैपिंग कराई गई है. एमएसएमई में ऋण को बढ़ाया गया है. बेरोजगारी की दर घटकर 3 प्रतिशत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *