अरूणाचल प्रदेश के अपर-सियांग जिले से चीन की पीएलए सेना द्वारा अगवा किए गए 17 साल के स्थानीय युवक मीरम तारोन को चीन ने भारत को सौंप दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए दी है. रिजिजू ने ट्वीट कर बताया है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है. मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.
आपको बता दें, मिराम तारोम अरुणाचल प्रदेश के अपर-सियांग ज़िले के जिदो गांव के निवासी है. बीते दिनों 18 जनवरी को वो अपने एक दोस्त के साथ चीन की सीमा से लगे इलाके में शिकार के लिए गया था. जहां से उसे अगवा कर लिया गया था. इस घटना के दौरान मीरम के साथ गया युवक किसी तरह से बचकर निकल आया था और उसी ने अपहरण की जानकारी दी थी.
घटना के बाद संसद तापिर गाओ ने भारत सरकार की सभी ‘एजेंसियों’ से युवक की रिहाई के लिए गुहार लगाई थी. गाओ ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना को भी टैग किया था. अगवा किए युवक को चीन द्वारा भारत को वापस किए जाने की खबर आने पर गाओ ने फिर से ट्वीट कर भारतीय सेना और सरकार को धन्यवाद कहा.
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के युवक को चीन ने किया अगवा, पता लगाने में जुटी भारतीय सेना
इस संबंध में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर चीनी सेना से बात की थी और मिराम तारोन को जल्दी भारत वापस भेजने की बात कही थी. भारतीय सेना का कहना था कि शियुंग ला के बिशिंग इलाके से मिराम तेरान लापता हो गया था. वह शिकार के लिए निकला था.

चीनी सेना से भारतीय सेना ने कहा था कि यदि वह रास्ता भटक गया हो या फिर उसकी हिरासत में हो तो फिर उसका पता लगाएं और तत्काल भारत को सौंपा जाए. आखिरकार चीन ने करीब 12 दिनों बाद अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिराम तेरान को गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के वाचा-दमई इंटरेक्शन पॉइंट पर भारतीय सेना को सौंप दिया.