कोरोना का एक और खतरनाक वायरस मिला, वैज्ञानिकों ने चेताया

जहां एक तरफ कोरोना महामारी का खतरा कम नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना रूप बदल-बदल कर दुनिया में तांडव मचा रहा है. चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने अब एक नए कोरोना वायरस ‘नियोकोव‘ को लेकर डराने वाली खबर दी है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में नए प्रकार का कोरोना वायरस ‘नियोकोव’ मिला है. इसके संक्रमित हर तीन व्यक्तियों में से एक की जान जा सकती है.

वुहान यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ बायोफिजिक्स ऑफ द चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, “नियोकोव” कोरोना वायरस PDF-2180-CoV से संबंधित है जो मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है. वुहान के वैज्ञानिकों के इस दावे को रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने जारी किया है. हालांकि चीन के इस अध्ययन को अब तक किसी बड़ी संस्था ने मान्यता नहीं दी है.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि मनुष्यों पर नियोकोव के संभावित खतरे के बारे में अधिक जानने के लिए शोध की आवश्यकता है. डबल्यूएचओ से जुड़े विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन-ओआईई, खाद्य और कृषि संगठन-एफएओ और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम-यूएनईपी हालात पर नजर रखे हुए हैं. डबल्यूएचओ के मुताबिक, ‘क्या नया वायरस मनुष्यों के लिए जोखिम पैदा करेगा, इसके लिए आगे अध्ययन की आवश्यकता होगी.’

पूरी दुनिया अभी कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट BA.2 का सामना कर रही है. भारत समेत कई देशों में BA.2 के कई मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया के करीब 40 देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. यूकेएचएसए  के अनुसार ओमिक्रॉन की तुलना में यह वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अब “नियोकोव” ने लोगों की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *