शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. जिसके बाद देश भर में इसकी चर्चा होने लगी. लेकिन अब इस परिघटना की चर्चा अमेरिकी संसद तक पहुँच चुकी है. एक अमेरिकी सांसद ने कृषि कानूनों के निरस्त होने की घटना के आधार पर कहा है कि किसान मजदूर दुनिया के किसी भी ताकत को भी हरा सकते हैं.
अमेरिकी सांसद एंडी लेविन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों के वापस लेने का जिक्र करते हुए खुशी जताई.
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन कानूनों को वापस लेते हुए देश से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि वो देश के किसानों को अपनी बात ठीक से नहीं समझा पाए. उन्होंने गुरु पर्व के मौके पर अपने सम्बोधन मे ये बातें कही थी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने तत्काल रूप से किसान आंदोलन को वापस नहीं लिया है और अभी भी दिल्ली में बने हुए है. उन्होंने कहा कि जब तक इस कानून को निरस्त करने कि संवैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन में 600-700 किसानों की मौत हो चुकी है.
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर इस बात की भी चर्चा है कि मोदी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए ये निर्णय लिया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी की घोषणा के साथ ही कहा था कि अगर मोदी सरकार किसानों के हित मे फैसला करती है तो उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिल कर सत्ता में आने का प्रयास करेगी.
अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को कानून वापसी के लिए धन्यवाद कहते हुए ट्वीट भी किया है.