जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. जिसमें 12 छात्रों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और वाम गठबंधन आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच रविवार देर रात हुई इस मारपीट के बाद से जेएनयू एक बार फिर सुर्ख़ियों में है.
जानकारी के मुताबिक जेएनयू में वामपंथी छात्र दलों की एक बैठक आयोजित होनी थी. जहाँ अखिल भारतीय परिषद के कुछ छात्र पहुंच कर बैठक का विरोध करने लगे. जिसके बाद बात हाथापाई पर आ गई. हिंसा बढ़ी और कई छात्र घायल हो गए. जबकि अखिल भारतीय परिषद ने इस बात को साफ़ तरह से नकारा और कहा कि वहां उनकी बैठक होनी थी. जबकि वामपंथी छात्र दल वहां पहुँच कर विरोध करने लगे और मारपीट पर उतर आये.
आपको बात दें, इस घटना में 12 छात्र घायल हुए हैं जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल छात्रों में एक महिला छात्र भी शामिल है.
इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों ही पक्ष के छात्रों द्वारा एक-दूसरे के बैठक में खलल उत्पन्न किया गया है. साथ ही इन छात्र दलों ने विश्वविद्यालय के माहौल को खराब करने की कोशिश की है. मामले की जांच हो रही है और दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि जब वो मौके पर पहुँची तो मामला शांत हो गया था जबकि, पुलिस को इस घटना की जानकारी रविवार रात को ही दी गयी थी और पुलिस सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. आपको बात दें घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.