बांग्लादेश में दुर्गा-पूजा के दौरान शुरू हुई अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसक हमले की घटना अभी रुकी नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस पर छपी एक खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह हुए सांप्रदायिक हिंसा में कम-से-कम छह लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.
अज्ञात मुस्लिम पुरुषों द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के पूजा-स्थलों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं.
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक राजधानी ढाका से लगभग 100 किलोमीटर दूर चांदपुर के नजदीक कमीला के एक पूजा मंडप में कथित ईशनिंदा की घटना के बाद हिंसा भड़क गई. इसके बाद वहाँ अर्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोषियों को सजा दिलाने का वादा करते हुए कहा कि हिंदू मंदिरों और दुर्गा-पूजा स्थलों पर हमलावरों में से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.