गुरुवार देर शाम को जम्मू के पुंछ जिले के जंगलों में छुपे चरमपंथियों ने भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई.
बीबीसी हिंदी के मुताबिक सेना के जवान खुफिया जानकारी के आधार पर मेंढर तहसील के भाटादुड़ियाँ इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे. चरमपंथियों के हमले में दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई.
इलाके की घेराबंदी कर के सैनिक अभी भी सर्च अभियान चला रहे है.
इस से पहले 11 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 4 जवान शहीद हो गए थे.